Posts

चौरासी रत्न तथा उपरत्न ( 84 types of Gemstones and Gemstone Substitute)

Image
वैसे तो रत्नों की संख्या बहुत अधिक है और यदि इसे दूसरे शब्दों में कहा जाये तो लगभग प्रत्येक पत्थर रत्न के बतौर प्रयोग किया जा सकता है । परन्तु भारतीय जौहरियों ने मुख्य तोर पर ८४ (84) रत्नों को मुख्य रत्नों की श्रेणी में निर्धारित किया है, और वे रत्न इस प्रकार हैं - १. माणिक - इसे अंग्रेजी में रूबी ( Ruby Gemstone ), फारसी में याकूत, संस्कृत में माणिक्य और अन्य भारतीय भाषा में माणिक ही कहा जाता हैं । यह गुलाबी जैसा लाल रंग का पारदर्शक रत्न होता है । सबसे सुंदर  माणिक कबूतर के रक्त जैसे लाल रंग  ( Pigeon Blood Ruby ) का होता है चार या उससे अधिक कैरेट का त्रुटिहीन सुंदर रंगवाला माणिक ऐसे ही हीरे की तुलना में दुगना या पांच गुना मूल्य प्राप्त करता है । 8 या 10 कैरेट के माणिक कम ही मिलते हैं । 24 रत्ती से अधिक वजन के माणिक को 'लाल' कहते हैं । सबसे अच्छी श्रेणी का माणिक वर्मा (Burmese Ruby) में मिलता है इसके अतिरिक्त श्रीलंका, थाईलैंड, अफगानिस्तान, काबुल, उत्तरी कैरोलिना मोंटाना, हिंद चीन, भारत तथा बैंकॉक में पाए जाते हैं। 1.5 Carat Pigeon Blood Ruby डेली मेल ऑनलाइन