चौरासी रत्न तथा उपरत्न ( 84 types of Gemstones and Gemstone Substitute)


वैसे तो रत्नों की संख्या बहुत अधिक है और यदि इसे दूसरे शब्दों में कहा जाये तो लगभग प्रत्येक पत्थर रत्न के बतौर प्रयोग किया जा सकता है । परन्तु भारतीय जौहरियों ने मुख्य तोर पर ८४ (84) रत्नों को मुख्य रत्नों की श्रेणी में निर्धारित किया है, और वे रत्न इस प्रकार हैं -

१. माणिक - इसे अंग्रेजी में रूबी (Ruby Gemstone), फारसी में याकूत, संस्कृत में माणिक्य और अन्य भारतीय भाषा में माणिक ही कहा जाता हैं ।

यह गुलाबी जैसा लाल रंग का पारदर्शक रत्न होता है । सबसे सुंदर माणिक कबूतर के रक्त जैसे लाल रंग (Pigeon Blood Ruby) का होता है चार या उससे अधिक कैरेट का त्रुटिहीन सुंदर रंगवाला माणिक ऐसे ही हीरे की तुलना में दुगना या पांच गुना मूल्य प्राप्त करता है । 8 या 10 कैरेट के माणिक कम ही मिलते हैं । 24 रत्ती से अधिक वजन के माणिक को 'लाल' कहते हैं । सबसे अच्छी श्रेणी का माणिक वर्मा (Burmese Ruby) में मिलता है इसके अतिरिक्त श्रीलंका, थाईलैंड, अफगानिस्तान, काबुल, उत्तरी कैरोलिना मोंटाना, हिंद चीन, भारत तथा बैंकॉक में पाए जाते हैं।

1.5 Carat Burmese Pigeon Blood Ruby
1.5 Carat Pigeon Blood Ruby


डेली मेल ऑनलाइन वेबसाइट अनुसार पिजन ब्लड रूबी को नायाब रत्न का रिकॉर्ड प्राप्त हुआ हैं । जिनेवा के एक नीलामी में पिजन ब्लड रूबी की कीमत £19.3 मिलियन आंकी गयी , जिसका यदि भारतीय रूपए में मूल्यांकन किया जाये तो 1728836100.00 Indian Rupee होगा |


'Pigeon blood' ruby said to be 'among the rarest of gems' sells for world record £19.3 million after fetching DOUBLE the amount expected at auction in Geneva 


२. नीलम - इसको अंग्रेजी में नीला सफायर (Blue Sapphire) कहते हैं । हिंदी व उर्दू में नीलम, बांग्ला में इंद्रनील तथा संस्कृत में इंद्रनील मणि, शनि रत्न तथा नील रत्न इत्यादि कहते हैं । यह पारदर्शक नीला कोरंडम या एलुमिनियम आक्साइड होता है जो कि विशेषकर अमेरिका, श्रीलंका, भारत, चीन, थाईलैंड, काबुल, जावा, ऑस्ट्रेलिया तथा मोनटाना में पाया जाता है ।

सबसे उत्तम कश्मीरी नीलम होता है जोकि फूल जैसे गहरे रंग नीले रंग का होता है जो बहुत ही कठिनाई से आजकल पाया जाता है इसका रंग नीला मोर की गर्दन जैसा होता है तथा हल्के रंगों में भी मिलता है । पारदर्शक, लोचदार व चमकदार नीलम उत्तम माना जाता है । संसार का सबसे बड़ा नीलम 1444 कैरेट का है । 


Comments